बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की फिल्म Brahmastra को लेकर अब Kangana Ranaut ने हल्ला बोल दिया है. कंगना ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के निर्देशक अयान मुखर्जी पर तंज कसा है और उन लोगों पर निशाना साधा है, जिन्होंने उन्हें जीनियस कहा था. 

‘ब्रह्मास्त्र’ पर भड़की कंगना रनौत 

कंगना ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साथ में करण जौहर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoo) की भी आलोचना की है. ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, तो कंगना ने फिल्म निर्माता पर ‘झूठ’ बेचने का आरोप लगाया. उनहोंने कहा कि बॉलीवुड का एक ऐसा वर्ग है जो अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उन पर कमाल आर खान की गिरफ्तारी का आरोप लगाया.

निगेटिव रिव्यू का स्क्रीनशॉट

‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन (Nagarjun) के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हैं. कंगना ने फिल्म के निगेटिव रिव्यू का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा कि ‘ऐसा तब होता है, जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं. करण जौहर हर शो में लोगों को आलिया भट्ट और रणबीर को बेहतरीन एक्टर और अयान मुखर्जी को जीनियस कहने के लिए मजबूर करते हैं. उन्होंने धीरे-धीरे इस झूठ पर विश्वास करना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें – ब्रिटेन की महारानी Elizabeth 2 ने तीन बार किया था भारत का दौरा, इन अनदेखी तस्वीरों में देखें कैसी थी वो …

वे आगे कहती हैं कि ‘इससे क्या साबित होता है कि 600 करोड़ उस फिल्म के लिए जिसे ऐसे डायरेक्टर ने बनाया है. जिसने अपनी जिंदगी में कभी एक भी अच्छी फिल्म नहीं बनाई है. भारत में फॉक्स स्टूडियो को इस फिल्म पर पैसे लगाने के लिए खुद को बेचना पड़ा और कितने स्टूडियो इस जोकर की वजह से बंद हो जाएंगे?’

रणबीर आलिया का बच्चा पीआर

कंगना ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी पर कमेंट किया और ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से कुछ महीने पहले उनके पैरेंट्स बनने के ऐलान पर बात की. उन्होंने केआरके की गिरफ्तारी के लिए बॉलीवुड में ‘गुटबाजी’ का आरोप लगाया है. वे कहती हैं कि ‘बेबी पीआर से लेकर शादी तक, मीडिया को नियंत्रित किया, केआरके को जेल में डाल दिया, रिव्यू खरीदे, टिकट खरीदे. वे सारी बेईमानी कर सकते हैं, लेकिन एक अच्छी ईमानदार फिल्म नहीं बना सकते.’

इसे भी पढ़ें – एशिया कप में खत्म हुआ विराट का 1020 दिनों का इंतजार, कोहली ने कहा- ये 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक अनुष्का और वामिका के नाम …

कंगना ने अपनी अगली पोस्ट में कहा कि अयान मुखर्जी (Ayan Mukharjee) को ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के लिए जीनियस कहने वालों को जेल में डाल दिया जाना चाहिए और लिखा कि ‘हर कोई जो अयान मुखर्जी को जीनियस कहता है, उसे तुरंत जेल भेज देना चाहिए.’ 600 करोड़ जलाकर राख कर दिए. धार्मिक भावनाओं को आहत करने की भी कोशिश हुई.

उन्होंने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ का जिक्र करते हुए कहा कि ‘करण जौहर जैसे लोगों से उनके बर्ताव की वजह से पूछताछ की जानी चाहिए. वे अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट की तुलना में हर किसी के निजी जीवन में अधिक रुचि रखते हैं. वे विवादित खुलासों के लिए जाने जाते हैं.’

कंगना आगे कहती हैं कि ‘वे खुद समीक्षाएं खरीदते हैं, नकली कलेक्शन दिखाते हैं और टिकट खरीदते हैं. इस बार उन्होंने हिंदू धर्म और साउथ की लहर की सवारी करने की कोशिश की. सभी अचानक पुजारी बन गए और अपनी फिल्म को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण के एक्टर्स, लेखकों और निर्देशकों से भीख मांगी. वे सब कुछ करेंगे, लेकिन सक्षम लेखक, निर्देशक, एक्टर और अन्य टैलेंट को नियुक्त नहीं करेंगे.’