जयपुर. ऐतिहासिक किरदारों पर आधारित फिल्मों को लेकर राजस्थान में बवाल अब भी खत्म होता नज़र नहीं आ रहा. ‘पद्मावत’ के बाद अब बारी है कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ की, जिसे लेकर राजस्थान में ‘पद्मावत’ जैसा ही बवाल सुलगता दिख रहा है.
राजस्थान में कंगना स्टारर इस फिल्म की शूटिंग हो रही है और अब राजपूत करणी सेना की तर्ज पर सर्व ब्राह्मण महासभा इसका विरोध कर रही है. फिल्म मणिकर्णिका में भी इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की बात सामने आ रही है.