नई दिल्ली. कोरोना से ठीक होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अपने पूरे परिवार के साथ अमृतसर पहुंची है. उन्होंने गोल्डन टेंपल में मत्था टेका और यहां की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी शेयर की है.

कंगना  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. जिसकी वजह से वह अक्सर विवादों का हिस्सा बन जाती हैं. पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ मनाली में समय बिता रहीं कंगना रनौत गोल्डन टेंपल गई हैं. जहां की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

कंगना ने अपने परिवार के साथ गोल्डन टेंपल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- आज मैं श्री हरमंदिर साहिब Golden Temple गई थी. मेरा पालन-पोषण नॉर्थ में हुआ है और मेरे परिवार का हर सदस्य कई बार गोल्डन टेंपल जा चुका है लेकिन मैं पहली बार गई थी. गोल्डन टेंपल की सुंदरता और दिव्यता देखकर दंग रह गई.