दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानावत ने महाराष्ट्र सरकार से खुलेआम पंगा लेकर जहां बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है वहीं अब उनका परिवार भी इस मामले में कूद पड़ा है।

कंगना रानावत के दफ्तर पर बीएमसी द्वारा बुल्डोजर चलाए जाने को लेकर एक्ट्रेस की मां ने गहरा गुस्सा जताया है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो भी महाराष्ट्र सरकार ने किया वो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। कंगना की मां आशा रानावत ने अपनी बेटी को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया।

कंगना की मां आशा रानावत ने कहा,  जो महाराष्ट्र सरकार ने किया है, वह निंदनीय है। मुझे खुशी है कि पूरा देश मेरी बेटी के साथ खड़ा है। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हम और हमारा परिवार शुरुआत से ही कांग्रेसी था लेकिन इसके बावजूद अमित शाह जी ने हमारे परिवार का साथ दिया। अब हम मोदी जी के साथ हैंं। हम कांग्रेस से सभी संबंध खत्म करते हैं।