पटना. गांधी मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ‘भाजपा हराओ-देश बचाओ’ रैली में लेफ्ट समेत विपक्षी दलों ने पीएम मोदी और राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं. जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश में संवैधानिक मूल्यों पर हमला हो रहा है और एक-एक करके देश की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. मुद्दों से भटकाने के लिए भाजपा फिर मंदिर का राग अलाप रही है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के युवाओं के कंधों पर सांप्रदायिकता के रथ को रोकने की जिम्मेदारी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है, नीतीश कुमार ने जनता के विश्वास को धोखा देकर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है. शरद यादव ने सभी लोगों को लोकतांत्रिक पार्टियों के गठबंधन को जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र में अगर फिर से मोदी की सरकार बनी तो भारत से लोकतंत्र का खात्मा हो जाएगा.