लखनऊ। गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल के ध्रुव हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में दो पायलट और एक एयर क्रू गोताखोर की मौत हो गई है। हादसे के शिकार पायलट सुधीर यादव कानपुर के रहने वाले थे। इस मामले में आइसीजी ने बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए है। आइसीजी कि मुताबिक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एएचएलएमके 3 हेलीकाप्टर सीजी 859 पोरबंदर रनवे पोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
10 महीने पहले हुई थी सुधीर यादव की शादी
बताया जा रहा है कि सुधीर यादव का घर कानपुर के श्याम नगर इलाके में है। नए साल के मौके पर पायलट घर भी आया था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुधीर यादव की करीब 10 महीने पहले शादी हुई थी और उनकी पत्नी आवृत्ति यादव पटना में जज हैं। जबकि उनके पिता नवाब सिंह यादव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के रुप में पदस्थ है। पहले वो भी आर्मी में थे और सेनानिवृति होने के बाद एसबीआई में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
2015 में पायलट बने थे सुधीर यादव
सुधीर यादव साल 2015 में पायलट बने थे। बचपन से ही वो एक मेधावी छात्र थे और शुरुआत से ही वो पायलट बनना चाहते थे। उनके पिता आर्मी में थे इसलिए उनके सपनों को तेजी से उड़ान मिली। वो आठ साल से कोस्टगार्ज पायलट थे। उनकी पत्नी आवृति शनिवार शाम को सुधीर के पास से पटना लौटी थी और रविवार दोपहर को उनके भाई के पास घटना में घायल होने की खबर आई। सभी गुजरात जाने की तैयारी करने लगे तभी दोबारा फोन की घंटी बजी और बताया गय कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सुधीर यादव के शव को आज शाम तक कानपुर लाया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही सेना के वरिष्ठ अधिकारी उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें