रायपुर.  लॉक डाउन के दौरान घर पर न बैठने और बिना वजह बाहर घुमने वालों को पुलिस अब आरती तो उतार ही रही है, लेकिन साथ में उन्हें प्रसाद भी बांट रही है.

 ये वीडियो कानपुर का है. जहां कानपुर पुलिस लॉक डाउन का पालन न करने वाले लोगों पर फूल बरसाकर पहले उनकी आरती उतार रही है और फिर उन्हें केले का प्रसाद भी वितरित किया जा रहा है.

उल्लेखरीय है कि देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते लॉकडाउन को बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया है. कुछ इलाकों को तो इस दौरान सील ही कर दिया गया है. ऐसे में लोगों पर घर से निकलने की पाबंदी है. कुछ जरूरी कामों के लिए ही घर से निकला जा सकता है. ऐसा नहीं करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं.

बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस के अबतक 1294 केस सामने आए हैं. जिनमें 1134 एक्टिव केस हैं. उपचार के बाद 1294 में से 140 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है.