कानपुर में एक होटल संचालक की लापरवाही का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक आदमी नाली के पानी से आटा गूंथते हुए नजर आ रहा है. इस गंदे पानी से गूंथे गए आटे की रोटियां ग्राहकों को परोसी जा रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में भारी आक्रोश है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. ताकि ऐसी लापरवाही से जनता की सेहत से खिलवाड़ न हो. फिलहाल, खाद्य विभाग और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. वहीं होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.

नोट : लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.