सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ (Indian Idol 14) को अपना विनर मिल चुका है. कानपुर के गायक वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुए ‘इंडियन आइडल 14’ में अपनी शानदार प्रदर्शनी के साथ खिताब अपने नाम कर लिया है. पीयूष पवार, अनन्या पाल और शुभदीप दास चौधरी को फिनाले में कड़ी टक्कर ने के बाद वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) ने विनर की ट्रॉफी हासिल कर ली है.

वैभव गुप्ता ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से न केवल अपनी आवाज की शक्ति को प्रमोट किया, बल्कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त बच्चे की भूमिका में भी अद्वितीय प्रदर्शन किया है. ‘इंडियन आइडल 14’ के जीतने के बाद वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) ने कहा, “यह जीत मेरे लिए सपनों का साकार हो गया है. मैं अपने शिक्षकों, परिवार, और समर्थकों का आभारी हूँ, जो मुझे हमेशा प्रेरित किया.” Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

बता दें कि वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) की जीत ने कानपुर को गर्वित किया है और इसने राज्यभर में आत्मविश्वास और संगीत में रुचि को बढ़ावा देने की उम्मीद दी है. ‘इंडियन आइडल 14’ का खिताब जीतने के बाद वैभव का सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, और उन्हें लोगों की सराहना और बधाईयां मिल रही हैं. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …

‘इंडियन आइडल 14’ के विनर वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक चमचमाती कार भी मिली है. बता दें कि शो के रनरअप रहे सुभादीप दास को 5 लाख रुपए मिले हैं, तो वहीं सेकेंड रनरअप पीयूष पंवार को भी 5 लाख रुपए का इनाम मिला है. इसके अलावा तीसरी रनरअप अनन्या पाल को 3 लाख के चेक से सम्मानित किया गया.