एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में अब इस फिल्म का नया गाना ‘रिबेल’ (Rebel) रिलीज हो गया है. इस गाने को गाने से साथ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) बड़े पर्दे पर नजर भी आएगे. गाने में उनको ऋषभ के साथ ढोल बजाते देखा जा सकता है.

अलग लुक में नजर आए दिलजीत

बता दें कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) के नए गाने ‘रिबेल’ (Rebel) में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को सफेद रंग की धोती के साथ पर्पल कलर की बंडी और पगड़ी पहने देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने एक नोज पिन भी पहन रखा है. गाने में कई अलग-अलग विजुअल्स दिखाए गए हैं. ये एक जोशीला गाना है, जिसमें दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को जोश में डांस करते देखा जा सकता है. गाने के अंत में दोनों स्टार्स को ढोल बजाते नजर आ रहे हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

‘रिबेल’ (Rebel) गाना फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) का दूसरा गाना है. पहले ‘ब्रह्म कलश’ गाना भी रिलीज हो गया है. पहले से ही फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के गाने को लेकर काफी उत्साह था और फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

2 अक्तूबर को रिलीज होगी ‘कांतारा चैप्टर 1’

फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) कल यानी 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) द्वारा ही लिखित और निर्देशित इस फिल्म में उनके अलावा गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी.