Kapde Se Badbu Kaise Hataye: पिछले तीन- चार दिनों से हल्की सर्दी शुरू कर हो गई है. सुबह के वक़्त और रात के समय बाहर निकलने से ठंड का एहसास होने लगा है और ऐसे में अब गर्म कपड़ों की जरूरत भी महसूस होने लगी है. कुछ लोगों के गर्म कपड़े तो संदूक से निकल भी गए हैं और कुछ लोग निकालने की सोच में है. ऐसे में जब साल भर आलमारी, संदूक में बंद शॉल, स्वेटर, जैकेट, ग्लव्स,टोपी जब निकाला जाता है तो उसमें अजीब सी बदबू आने लगती है, जिसके कारण उसे पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू tips बताएंगे जिनकी मदद से आप इस बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.
Kapde Se Badbu Kaise Hataye: बेकिंग सोडा और कॉफी पाउडर
गर्म कपड़ों को धूप दिखाना बहुत पुराना और कारगर नुस्खा है.तो सबसे पहले तो आप अपने गर्म कपड़ों को अच्छी तरह से धूप दिखाएं. तीन-चार दिन अच्छे से धूप दिखाने के बाद एक कॉटन के कपड़े में बेकिंग सोडा और कॉफी पाउडर भर कर उसकी पोटली बना लें और इसे गर्म कपड़ों के बीच में रखकर वार्डरोब में रख दें. इससे आपके गर्म कपड़ो से महक आनी बंद हो जाएगी.
एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल से तो किसी भी तरह की बदबू चुटकियों में दूर हो जाती है. जब भी आप संदूक से गर्म कपड़े निकालें तो उन्हें सबसे पहले एक बार एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह से धो दें. इससे भी गर्म कपड़ों से आ रही दुर्गंध दूर हो जाएगी. इसके लिए आपको एक बाल्टी पानी में सिर्फ 3-4 बूंद ही एसेंशियल ऑयल डालना है. आप इसके लिए रोजमेरी, लैवेंडर या फिर लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नींबू का रस
गर्म कपड़ों को संदूक से निकाल कर धोते समय बाल्टी में दो बड़े नींबू निचोड़ लें. अब इस पानी में वूलन कपड़ों को 15 मिनट के लिए छोड़ दें.उसके बाद निकाल कर उन्हें अच्छी धूप में सुखा लें. इससे भी बदबू दूर हो जाएगी.
Kapde Se Badbu Kaise Hataye: नींबू के छिलके
अक्सर हम घर में नींबू का रस निकाल कर उसके छिलके फेंक देते हैं. लेकिन अब आप नींबू के छिलकों को फेंकें नहीं, उन्हें कॉटन के कपड़े में बांध कर गर्म कपड़ों के बीच वॉर्डरोब के अंदर रख दें.नींबू के छिलके फ्रेशनर का काम करते हैं. आप नींबू के छिलकों की जगह संतरे के छिलके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
अल्कोहल
संदूक में रखे विंटर के कपड़ों से आ रही बदबू को अल्कोहल का इस्तेमाल कर दूर कर सकते हैं.इसके लिए आपको 3:1 के अनुपात में वोडका और पानी का मिश्रण एक स्प्रे बॉटल में तैयार करना है. अब आप इस मिश्रण का स्प्रे गर्म कपड़ों पर करें. वोडका का इस्तेमाल वूलन कपड़े से आ रही दुर्गंध को तो दूर करता है,साथ ही इसमें मौजूद बैक्टीरिया भी मारता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें