Kapde Se Daag Kaise Nikale: बॉडी से पसीना निकलना आम बात है लेकिन गर्मी के मौसम में कुछ लोगों के ज्यादा पसीना आता है. बॉडी में स्वेटिंग होने से गंदगी बाहर निकलती है, लेकिन इसका एक नुकसान भी होता है. शरीर से ज्यादा पसीना निकलने पर कभी-कभी कपड़ों पर दाग पड़ जाते हैं. ये निशान सफेद या काला हो सकता है और इसे छुटाना काफी मुश्किल हो जाता है.
ऐसा भी होता है कि कई कोशिशों के बावजूद बदबूदार पसीने के निशान छूटते नहीं हैं. वैसे कुछ हैक्स या ट्रिक्स हैं जिनके जरिए कपड़े से पसीने के जिद्दी निशान या बदबू को आसानी से हटा सकते हैं. बदबू या दाग को हटाने के लिए इन हैक्स को ट्राई करें. (Kapde Se Daag Kaise Nikale)
Kapde Se Daag Kaise Nikale
- नींबू का नुस्खा
मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो आसानी से दाग हटा देते हैं और इनमें नींबू का इस्तेमाल किया जाता है. नींबू को दाग हटाने का देसी जुगाड़ तक कहा जाता है.ये न सिर्फ दाग बल्कि कपड़े में मौजूद पसीने की बदबू को भी दूर कर देता है.कई डिटर्जेंट्स या दूसरी चीजों में नींबू को भी शामिल किया जाता है. गंदगी हटाने के साथ-साथ इससे कपड़ों में खुशबू भी बनी रहती है. दाग वाली जगह पर नींबू को रगड़कर दाग आसानी से हटाया जा सकता है.
- बेकिंग सोडा
निशान हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा की मदद भी ले सकते हैं. इसमें ऐसे गुण होते हैं जो निशान और बदबू को चुटकियों में गायब कर सकते है. अगर निशान जिद्दी है तो उस पर बेकिंग सोडा का पेस्ट लगाकर अच्छे से रगड़ें. ध्यान रहे कि आपको इसे साथ-साथ धो भी लेना है.
- नमक हटाता है ये दाग
एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक डालकर पसीने के दाग पर उसे लगाइए और ब्रश या हाथ से हल्का-हल्का रगड़ें. दाग अपने आप खत्म होने लगेंगे और अगर कपड़ों पर वाइन के दाग लग गए हैं तो उसमें नमक लगाकर कुछ देर छोड़ दें और फिर धुल लेने से ये दाग चले जाएंगे.
- वाइट विनेगर
पसीने के दाग या निशान को सफेद कपड़ों से हटाने के लिए आप वाइट विनेगर की मदद भी ले सकते हैं. इसके लिए थोड़ा गर्म पानी लें और इसमें एक ढक्कन वाइट विनेगर मिलाएं. कपड़े को थोड़ी देर भीगो दें और फिर नॉर्मली वॉश कर लें.
- डिटर्जेंट भी है कारगर
मार्केट में कई ऐसे डिटर्जेंट मौजूद हैं जो आसानी से पसीने के निशान को दूर करने में कारगर हैं. दाग लगे हुए कपड़े को पहले डिटर्जेंट वाले पानी में भिगोएं. कपड़े को बाहर निकालकर निशान पर लिक्विड डिटर्जेंट लगाएं और थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें. बाद में मशीन या हाथ से इसे साफ करें.
- फिटकरी
ज्यादा पसीना आने की समस्या से बचने के लिए दिन में दो बार फिटकरी को गीला कर बॉडी के फोल्ड्स पर लागाएं. इससे पसीना आना कम हो जाता है. इसके अलावा अगर आपके कपड़ों में पसीने के सफेद दाग लग गए हैं तो आप उसे फिटकरी से साफ भी कर सकते हैं.