Kapil Sharma New Movie: ज्विगाटो (Zwigato) के बाद एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के हाथ एक दूसरी बड़ी फिल्म लग गई है. यह लाफ्टर मैन अब अपनी एक्टिंग के जरिए भी लोगों को अपना मुरीद बनाने को तैयार है. कपिल शर्मा अब ‘द क्रू’ में नजर आने वाले हैं, यह फिल्म काफी अलग हटकर होगी. जिसमें दिग्गज एक्ट्रेस भी उनके साथ में नजर आएंगी. इस अपकमिंग मूवी को राजेश कृष्णनन डायरेक्ट कर रहे हैं.

खास बात यह है की इस फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर मिलकर बना रही हैं. इस फिल्म में कपिल को अहम रोल प्ले करने के लिए ऑफर किया गया है. हालांकि, टीम की तरफ से अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. ये भी कहा जा रहा है कि वो जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग के लिए विदेश रवाना होंगे.

करीना कपूर ने शुरू की शूटिंग (Kareena Kapoor)

द क्रू में एक से बढ़कर एक दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेस शामिल होने की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म में कृति सेनन और करीना कपूर भी हैं, इन्होंने पिछले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. इस हफ्ते ही टीम को तब्बू ने ज्वॉइन किया. इसमें दिलजीत दोसांझ का भी खास रोल है. कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2015 में ‘किस-किस को प्यार करुं’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. फिर ‘फिरंगी’ में काम किया जो बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. लेकिन कपिल की हाल में रिलीज हुई ‘ज्विगाटो’ क्रिटिक्स की खूब तारीफें पा रही है, लोग इसकी स्टोरी को पसंद किए हैं जो एक डिलेवरी बॉय की कहानी है.