एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दुनिया को हंसाने का काम करते हैं पर एक समय ऐसा भी था, जब वह डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझ रहे थे. इस हालत से खुद को निकालना बहुत मुश्किल था. Kapil Sharma अपने आने वाली फिल्म ज्विगाटो के प्रमोशन भी बिजी हैं. इस दौरान कपिल अपने लाइफ से जुड़े हुए कई पहलुओं पर भी खुलकर बात कर रहे हैं. उन्होंने डिप्रेशन के द्वार पर भी कई बातें खुलकर कही है.

एक इंटरव्यू के दौरान Kapil Sharma ने कहा कि उनका काम हंसाने का है, लेकिन जब इंसान अंदर से टूटा हुआ रहता है तो वह लोगों को हंसाने के लिए सक्षम नहीं होता है. जब आप खुद अंदर से खुश होगे तभी आप दूसरों को हंसा पाओगे. Read More – Sameer Khakhar का निधन, 70 साल की उम्र में हुई मौत …

किया किंग खान को याद

Kapil Sharma ने इंटरव्यू के दौरान किंग खान की भी और उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि डिप्रेशन के दौरान कई बार ऐसा हुआ कि शूटिंग के दौरान वह नहीं पहुंच पाते थे और द कपिल शर्मा शो की शूटिंग कैंसिल करनी पड़ती थी. ऐसा ही एक दौर था जब शाहरुख खान के समय भी उन्हें शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी और उनके डिप्रेशन के बारे में शाहरुख खान को पता चला. तो वह कपिल शर्मा से मिलने आए. उन्हें 1 घंटे तक उन्हें मिलकर समझाया. कपिल ने बताया कि वह दौर बहुत बुरा था लेकिन शाहरुख खान की आत्मीयता और समझाने से बेहद सकारात्मक असर हुआ. उन्होंने खुलकर अपनी परेशानी उनके साथ शेयर भी की थी. Read More – मैनेजर को याद आए Satish Kaushik के आखिरी लफ्ज, एक्टर ने कहा था ”मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो” …

वर्क फ्रंट की बात करें, तो कपिल फिलहाल ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘ज्विगाटो’ भी 17 मार्च को रिलीज हो रही हैं. ‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ के बाद बतौर लीड हीरो यह कपिल की तीसरी हिंदी फिल्म है. फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है और इसमें कपिल की हीरोइन शहाना गोस्वामी हैं.