हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक राज कपूर (Raj Kapoor) की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास दिन कपूर फैमिली ने आरके फिल्म फेस्टिवल रखा है. हाल ही में अब इस फिल्म फेस्टिवल के लिए पूरी कपूर फैमिली पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को इंवाइट करने के लिए गई थी. सोशल मीडिया पर इसके कई फोटोज और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

पीएम से कपूर फैमिली की मुलाकात

बता दें कि पीएम से हुई मुलाकात के लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Singh) ने कई फोटोज शेयर किया है. इस मुलाकात में करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर, अदार जैन, अरमान जैन, नीतू सिंह और रीमा जैन सहित बाकी फैमिली मेंबर्स भी नजर आए. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

करीना ने लिया ऑटोग्राफ

इस दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor) के दोनों बेटे साथ नहीं थे. लेकिन करीना ने अपने बच्चों के लिए पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लिया है. एक्ट्रेस ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें एक फोटो पर जेह और टिम लिखा है, उसी पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ऑटोग्राफ दे रहे हैं. करीना कपूर को इस दौरान रेड कलर के फ्लॉवर प्रिंट सूट में देखा गया. उन्होंने हैवी ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है. ओपन हेयर और मैचिंग बिंदी में वो बेहद खूबसूरत लगीं. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

फोटोज में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पूरी कपूर फैमिली के साथ बातचीत करते दिखाई दिए हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हम पीएम मोदी को इंवाइट करके बहुत सम्मानित हैं. इस खास शाम के लिए थैंक्यू मोदी जी. आपकी अटेंशन और सपोर्ट से इस माइलस्टोन को सेलिब्रेट करना हमारे लिए दुनिया है.