फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) को प्रोड्यूसर किया है. इस फिल्म को प्रोड्यूसर करके का खुद को एक बदलाव का हिस्सेदार मानते हैं. कुछ समय पहले ही करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘जब मैं 2003 में फिल्म ‘कल हो ना हो’ के साथ प्रोड्यूसर बना, तो मेरा एजेंडा साफ था कंपनी बनाओ और पैसा कमाओ. जिससे हम इन हाउस एंटरटेनर्स और मेनस्ट्रीम ऑडियंस के हिसाब से कहानियों को फंड कर सकें. एक फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर मैं क्लीयर था कि हमेशा लोगों को खुश करना है. इससे ही बॉक्स ऑफिस की सफलता मिलेगी. मेरी प्रायोरिटी हमेशा से बॉक्स ऑफिस था. अब मैं इस बिजनेस में 3 दशक से हूं, ऐसे में मेरी सोच भी बदली है. मेरा मानना है कि एंटरटेनमेंट जरूरी है लेकिन अपने छोटे-छोटे तरीकों से सोशल चेंज लाने की कोशिश भी जरूरी है. जिससे दर्शकों की सामूहिक चेतना जागे.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

पूरी टीम पर गर्व महसूस करते हैं करण जौहर

अपने पोस्ट में करण जौहर (Karan Johar) ने आगे लिखा- ‘मुझे फिल्म ‘धड़क 2’ पर बहुत गर्व है. राइटर, डायरेक्टर शाजिया इकबाल पर गर्व है. जिन्होंने एक पावरफुल फिल्म का रीमेक बनाने जैसा बहादुरी भरा काम किया. मैं धर्मा मूवीज, उमेश जी का भी थैंकफुल हूं. फिल्म की स्टार कास्ट, क्रू का भी मैं बहुत ग्रेटफुल हूं. सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी ने बहुत ही मुश्किल किरदार निभाए. यह पूरी स्टार कास्ट मेरे दिल के बहुत करीब है.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) का धर्मा प्रोडक्शन जल्द ही कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा वो फिल्म ‘नागजिला’ (Naagzilla) भी धर्मा वाले बना रहे हैं, इसमें भी कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे.