बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में मिले एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) मोस्ट लविंग कपल में से एक हैं. ये कपल अपनी केमिस्ट्री और बॉन्ड से हमेशा लाइमलाइट में बना रहता है. हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबर ने सभी के होश उड़ा दिए थे. लेकिन करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ब्रेकअप की अफवाहों को खारिज कर दिया और अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने बिग बॉस 15 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. शो से निकलने के बाद उनका रिश्ता काफी मजबूत हो गया है. दोनों पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड पर लुटाया प्यार

करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. शेयर किए गए फोटोज में तेजस्वी, करण की बाहों में खोई हुई दिखाई दे रही हैं. दूसरी फोटो में एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड को साइड हग करके फोटो क्लिक करवाई है. उन्होंने एक वीडियो भी दिखाया है, जिसमें दोनों कैमरे में मस्ती करने के साथ-साथ लोकेशन का व्यू दिखा रहे हैं. वीडियोज और तस्वीरों को देख लगता है कि करण और तेजस्वी कहीं पहाड़ों पर वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं.

बता दें कि पोस्ट शेयर करते हुए करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने पंजाबी में एक कैप्शन लिखकर अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाया है. उन्होंने लिखा, “वस्सदी तू रवे.. हस्सदी तू रवैं.. सन्नू रोक्कन वाला केहदा नी? रब्ब वरगा आसरा तेरा नी.. रहो-राहे जान वालिए..!” इस पोस्ट पर तेजस्वी ने कमेंट करते हुए लिखा, “मैं तेरे सर उठे बे जावा नी, मैं तेरा खून पी जावा नी, रहे रहे जान वालिये.” दोनों का ये रोमांटिक पोस्ट देखकर फैंस ने गहरी सांस ली है और खुश हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

करण और तेजस्वी का हो गया ब्रेकअप

एक रेडिट पोस्ट के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) अलग हो चुके हैं. कहा जा रहा था कि ‘नागिन’ एक्ट्रेस को करण की फीमेल फ्रेंड्स से प्रॉब्लम है, लेकिन अब करण ने ब्रेकअप की अफवाहों को खारिज कर दिया है. पोस्ट में लिखा गया है, “करण कुंद्रा इस चीज को लेकर बदनाम हैं कि वो रिलेशनशिप में बोर हो जाते हैं और बेवफा हैं. बेफालतू की ट्रोलिंग से बचने के लिए, ब्रैंड डील्स और फैंस की वजह से करण और तेजस्वी इसके बारे में बात नहीं कर रहे हैं. पोस्ट में दावा किया गया है कि हो सकता है अर्जुन और मलाइका की तरह ही करण और तेजस्वी ब्रेकअप की खबरों के बाद साथ नजर आएं, लेकिन सबकुछ ठीक नहीं है.