Rajasthan: करौली जिले के महस्वा गांव के जंगल में सुबह एक पैंथर नजर आने से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह पैंथर प्रसिद्ध कुठीला वाले हनुमान जी मंदिर के रास्ते में झाड़ियों में बैठा दिखा, जिसे दर्शन के लिए जा रहे ग्रामीणों ने देखा. इसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों को देखकर पैंथर ने अपना ठिकाना बदल लिया और जंगल की ओर भाग गया. इस दौरान करंट की चपेट में आने से पैंथर की मौत हो गई. उनका शव बिजली के तारों में फंसा मिला.

पैंथर की मूवमेंट से महस्वा गांव सहित नांगल, पहाड़ी और रानोली गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों और बालघाट पुलिस को सूचना दी. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वन विभाग की टीम और बालघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.

पुलिस ने ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी ली और पैंथर की तलाश शुरू की. कुछ ही देर में पैंथर बिजली के तारों में फंसा मिला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने पैंथर के शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है.