मुंबई. भारतीय टीम के बेहद लोकप्रिय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अब पापा बनने वाले है. यानी हार्दिक और बालीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है.
हाल में ही इस कपल ने इंस्टाग्राम पर बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की थी. फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. हार्दिक और नताशा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को ये ऐलान किया था कि उन्होंने सर्बिया की नागरिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच से दुबई में सगाई कर ली है. वहीं बेबी शॉवर दोनो परिवार के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान क्रुणाल पांड्या, पंखुड़ी शर्मा नताशा स्टैनकोविच और हार्दिक पांड्या पोज देते हुए भी नजर आए.