मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के नाम पर रजिस्टर हुई एक लग्जरी कार को एक फ्रॉड के पास से जब्त किया गया है. इस लग्जरी Porsche कार का रजिस्ट्रेशन करीना के मुंबई वाले घर के एड्रेस पर है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर पर सवाल तो उठते ही हैं. फ्रॉड Monson Mavunkal के उपर फ्रॉड और चोरी के कई सारे मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढे़ं : संजय लीला भंसाली की फिल्म Gangubai Kathiawadi की रिलीज डेट आई सामने, अगले साल इस डेट में होगी Release
करीना कपूर के नाम पर रजिस्टर यह Porsche Boxster कार केरल के चेर्तला पुलिस थाने के Alappuzha में स्थित कंपाउंड में पिछले एक साल से खड़ी है. केरल के श्रीवात्स्म ग्रुप केस में पुलिस ने इस कार को जब्त किया था. पुलिस का कहना है कि कि इस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के कागजात Monson ने पुलिस को अभी तक नहीं दिए हैं. ऐसे में नहीं पता कि आखिर यह गाड़ी असल में है किसकी.
इसे भी पढे़ं : पुलिस ने बैंड के साथ परफॉर्म किया शानदार गाना, सोशल मीडिया पर हो रही तारिफ…
श्रीवात्स्म ग्रुप के केस में पुलिस ने Monson Mavunkal से कुल 20 कार जब्त की हैं. इसमें से एक कार बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के नाम रजिस्टर है. यह अभी साफ नहीं है कि यह नहीं है कि यह गाड़ी असल में किसकी है. लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन साल 2007 में मुंबई में हुआ था. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करीना कपूर के मुंबई वाले एड्रेस पर हुआ.
इसे भी पढे़ं : 49वां बर्थडे मना रहे टैलेंटेड सिंगर्स Shaan, 5 साल की उम्र में गाया पहला गाना, सुनिए उनके कुछ बेहतरीन गाने …
चेर्तला में स्थित Monson Mavukal के घर में मिली गाड़ियां, चेर्तला पुलिस स्टेशन में रखी गाड़ियां और Mavukal के कोच्ची वाले घर में मिली गाड़ियां भारत के अलग-अलग राज्य में रजिस्टर हुई है. हालांकि पुलिस को खबर मिली है कि इनमें से किसी भी गाड़ी के दस्तावेज सही नहीं हैं. लेकिन दस्तावेजों में यह भी दिखाया गया है कि करीना के नाम से किसी और के नाम पर यह Porsche Boxster गाड़ी ट्रांसफर नहीं हुई है.
इसे भी पढे़ं : जनवरी में शादी करने वाली हैं Mouni Roy! एक्ट्रेस के कजिन ने किया खुलासा …
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक