कोरोना महामारी के दौरान पूरे कोरोना काल में पुलिस ने लोगों को काफी अलग-अलग अंदाज से जागरूक किया है. कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में जागरूकता फैलाने से लेकर नियमों को तोड़ने वाले लोगों के बारे में मजेदार पोस्ट करने तक पुलिस ने काफी भागीदारी निभाई है.  पुलिस अपनी एक्टिविटीज से सभी को प्रभावित करती है. वहीं, अब  पुलिस बैंड को सोशल मीडिया पर काफी तारिफ मिल रही है.

मुंबई पुलिस का ‘खाकी स्टूडियो’ से एक नए गाने का वीडियो वायरल हो रहा है. मुंबई पुलिस बैंड के एक नए वीडियो में, पुलिस को 1986 की फिल्म कर्मा का एक गाना बजाते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इसे भी पड़ें- Bank Holiday List : अक्टूबर महीने में रहेगी छुट्टियों की भरमार, जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक …

इस वीडियो में पुलिस अधिकारी फिल्म कर्मा का गाना ‘ऐ वतन तेरे लिए’ की धुन बजाते हुए देखाई दे रहे है. वीडियो में वे सभी एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठा रहे थे और एक साथ बजाते हुए धुन को पूरी तरह से उभारने में कामयाब रहे. वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन में लिखा ‘ऐ वतन तेरे लिए… खाकी स्टूडियो… कर्मा… मुंबई पुलिस बैंड… दिल दिया है जान भी देंगे… ऐ वतन तेरे लिए! #खाकी स्टूडियो ऐ वतन की मनभावन प्रस्तुति के साथ देशभक्ति की भावना को बढ़ाता है…कर्मा से तेरे लिए.’

https://www.instagram.com/p/CUVRPhcg6Yc/

जैसे ही मुंबई पुलिस ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो कमेंट सेक्शन में सोशल मीडिया में लोगों ने उनकी तारिफ करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘इंडियन आर्मी और महाराष्ट्र पुलिस को सलाम.’ एक अन्य ने लिखा, ‘बॉम्बे पुलिस.. हर दिन, आप हमें सभी पर गर्व करने के कारण बताते हैं! और यह मुझे और भी ज्यादा खुशी देता है.’

इसे भी पढ़ें – IPL MI vs PBKS : … जब कप्तान रोहित शर्मा ने वापस ले ली रन आउट की अपील, सोशल मीडिया में जमकर हो रही है तारीफ, देखें वीडियो

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये वीडियो बेहद ही खूबसूरत है साथ ही सॉन्ग तो शुरू से ही शानदार है’ एक अन्य ने लिखा, ‘पुलिस बैंड को मेरा सलाम..जय हिंद.’

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस बैंड का कोई वीडियो सामने आया है. इससे पहले, उन्होंने जेम्स बॉन्ड की थीम निभाई थी और युजर्स को प्रभावित किया था. जब मनी हीस्ट सीज़न 5 भाग 1 का प्रीमियर हुआ, तो उन्होंने बेला चाव की धुन बजाई और जेन-जेड (Gen-Z) का भी दिल जीता था.