टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. महीनों तक चुप्पी साधने के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति और केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने निखिल के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था, जिससे निखिल उन्हें केन्या स्थित घर से न निकाल पायें.

करिश्मा तन्ना ने किया दलजीत का सपोर्ट

वहीं, अब दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और निखिल पटेल (Nikhil Patel) के इस मामले पर टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का रिएक्शन आया है. करिश्मा ने दलजीत का सपोर्ट करते हुए निखिल पटेल की क्लास लगाई है. करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘दलजीत कौर ने अलग हो चुके निखिल पटेल के खिलाफ लीगल एक्शन लिया’ वाले पोस्ट को रीशेयर किया और अपनी दोस्त का सपोर्ट किया है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

करिश्मा ने कैप्शन में लिखा, “जो कुछ भी हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. मेरा पूरा सपोर्ट मेरी सबसे प्यारी दोस्त दलजीत कौर के साथ है. इस आदमी ने उसके साथ गलत किया है और मैं आखिर तक उसके साथ खड़ी रहूंगी. मजबूत महिलाएं बदला नहीं लेती हैं. वे आगे बढ़ती हैं और कर्म को अपना काम करने देती हैं.”  Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

बता दें कि केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से दूसरी शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ केन्या में ही शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन चंद महीने बाद ही सब कुछ बदल गया. दलजीत मुंबई लौट आईं और उन्होंने शादी की तस्वीरें डिलीट कर दीं और पति का सरनेम हटा दिया.