नई दिल्ली। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए गए एक्शन आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 10वें सीजन को आखिर अपना विजेता मिल ही गया. यह खिताब टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने जीता है. करिश्मा तन्ना ने अभिनेता-कोरियोग्राफर धर्मेश और अभिनेता करण पटेल को हरा कर शो की ट्रॉफी अपने नाम की है. शो को पहली बार एक महिला विनर मिली है.

इस शो का 10वां सीजन काफी दिलचस्प रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे रोक दिया गया था. जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शो के नए एपिसोड्स की शूटिंग की गई है. शनिवार रात 10 बजे शो का फिनाले एपिसोड प्रसारित किया गया, जिसमें रोहित शेट्टी ने विजेता के नाम की घोषणा की.

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने इस जीत श्रेय अपनी मां को दिया. उन्होंने कहा कि मेरी मां इस नतीजे का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थीं, हर दिन प्रार्थना करती थी कि मैं जीतूं. वही थीं जिन्होंने मुझे इस शो को करने के लिए पुश किया. यह चीज हर स्टंट में मुझे बहुत हिम्मत देती थी.

शो के होस्ट रोहित के बारे में बात करते हुए करिश्मा ने बताया कि वह हर समय उनकी टांग खिंचाई करते थे, लेकिन वह हमेशा उनकी नं. 1 स्टूडेंट रहीं. उन्होंने फैसला किया था कि वह मेरे सभी डर पर विजय पाने में मेरी मदद करेंगे और सीजन के अंत तक करिश्मा सफल रहीं.