नई दिल्ली. जब आप 11 बजे अपने दफ्तर पहुंचेगे ठीक उसी वक्त चुनाव आयोग दिल्ली में कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. 11 बजे केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करेगा. माना जा रहा है कि इसमें कर्नाटक के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी.

चुनाव आयोग को गर्मी और बच्चों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ये ऐलान करना है. कर्नाटक में मौजूद कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार का कार्यकाल में केवल करीब दो महीने शेष हैं. माना जा रहा है कि इस लिहाज़ से चुनाव अप्रैल के आखिरी में या मई में चुनाव कराए जा सकते हैं. कर्नाटक में 225 सदस्‍यों की विधानसभा है लेकिन सिर्फ 224 सीटों के लिए चुनाव होता है क्‍योंकि एक सीट पर एंग्लो-इंडियन समुदाय से सदस्य मनोनित किया जाता है. विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए तमाम दल अभी से जुट गए हैं. सीएम सिद्धारमैया कांग्रेस का किला बचाने में जुटी है तो वहीं बीजेपी ने बी.एस.येदुरप्पा को सीएम उम्‍मीदवार बनाया है.

कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं के धुंआधार प्रचार को देखकर लगता है कि चुनाव की तारीखें पहले से तय हो रखी हैं. लेकिन अब भी चुनाव का इंतज़ार है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ नेताओं का प्रचार ज़ोर मारेगा.इससे पहले बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक दौरे पर सोमवार को शिद्धगंगा मठ में 110 वर्षीय लिंगायत संत, शिवकुमार स्वामी से मुलाकात की और अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता के लिए उनका आशीर्वाद लिया.