नई दिल्ली. कर्नाटक में बीजेपी की सरकार एक बार फिर संकट में है. या यू कहे कि कर्नाटक में राजनीतिक ‘नाटक’ फिर से शुरू हो गया है.
इस बार विवाद मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर है. विधायकों का आरोप है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा अपनी मनमर्जी चला रहे है और सीपी योगेश्वर को मंत्री बनाए जाने की तैयारी में है, जो न तो विधायक है और न विधान परिषद में. इसी बात को लेकर विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दी है.
पैसे लेकर सेक्स कर चुकी है ये एक्ट्रेस… ये हैं उन्हें ऑफर करने का पता…
हालांकि नेता अभी पार्टी हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. बता दे कि मंत्रिमंडल विस्तार पर राज्य में चल रही रार पर बीजेपी विधायक राजू गौड़ा ने फोन पर एक मीडिया हाउस को बताया कि सीपी योगेश्वर को कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला निराशाजनक है. बता दे कि कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार की कवायद पिछले कई दिनों से चल रही है, लेकिन विवादों की वजह से टलती जा रही है. पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह से कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबी बातचीत भी की थी.