DK Shivakumar & RSS Song Row: कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही के दौरान RSS का एंथम गाने पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने माफी मांग ली है। साथ ही डीके शिवकुमार ने अपनी सफाई में गांधी परिवार के प्रति अपनी अटूट निष्ठा दोहराई। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं गांधी परिवार का भक्त हूं। मैं कांग्रेसी ही मरूंगा। बीजेपी में जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल ही में विधानसभा में विपक्ष पर तंज कसते हुए आरएसएस का एंथम गाया था। इसे लेकर कांग्रेस के अंदर ही विवाद उठ खड़ा हुआ था। कांग्रेस विधायकों ने इसे भाजपा से नजदीकियों का हवाला दिया था।

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि यदि विधानसभा में RSS के गीत गाने संबंधी टिप्पणी से कांग्रेस नेताओं या इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को ठेस पहुंची है तो वे मांफी मांगते है। मीडिया से बातचीत के दौरान शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने यह गान आरएसएस की प्रशंसा करने के लिए नहीं, बल्कि विपक्षी नेता आर. अशोक को आड़े हाथों लेने के लिए गाया था। किन यह माफी किसी राजनीतिक दबाव में नहीं है। उनके अनुसार, उनके बयान को राजनीतिक लाभ उठाने के लिए तोड़ा-मरोड़ा गया और जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की गई।

कांग्रेस और गांधी परिवार के प्रति प्रतिबद्धता
डीके शिवकुमार ने इस विवाद से अलग हटकर अपनी राजनीतिक आस्था पर जोर दिया। उन्होंने साफ कहा कि गांधी परिवार पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी ही मरूंगा। उन्होंने गांधी परिवार को अपनी राजनीतिक आस्था का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार मेरा भगवान है और मैं भक्त हूं। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ अपने तीन दशक लंबे जुड़ाव को भी याद किया।

व्यक्तिगत और राजनीतिक संघर्षों का उल्लेख
डीके शिवकुमार ने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा को दर्शाने के लिए अपने कठिन संघर्षों का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि एक बार सरकार संकट में आने पर उन्होंने लगभग 200 विधायकों को एकजुट किया थाय़ उन्होंने तिहाड़ जेल में बिताए समय और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से दर्ज मामलों को याद करते हुए कहा कि इन सबके बावजूद उन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने महात्मा गांधी की 100वीं वर्षगांठ पर 100 कांग्रेस भवन बनाने का प्रस्ताव रखा था और उन्हें पार्टी को मंदिर बताया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m