रवि रायकवार, दतिया/ हेमंत शर्मा इंदौर। डीके शिवकुमार की अध्यक्षता में कर्नाटक में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की। जिसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद सौंपा गया। कर्नाटक में शानदार जीत के बाद कांग्रेस की नजर अन्य राज्यों पर है। वहीं  इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में  कांग्रेस डीके शिवकुमार को ट्रंप कार्ड के रूप में देख रही है। 

बीजेपी पार्षद की अनोखी पहल: लाडली बहना योजना से वंचित महिलाओं के खाते में डाली राशि, इधर लोक नृत्य पर जमकर थिरके स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

मध्य प्रदेश दौरे पर डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर समेत तीन धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए दो दिवसीय दौरे पर आज मध्य प्रदेश पहुंच गए हैं। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त जीत के बाद इस यात्रा को धन्यवाद यात्रा के रूप में देखा जा रहा है। वे आज विशेष विमान से दतिया पहुंचे। जहां हवाई पट्टी पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। हवाई पट्टी से शिवकुमार कार द्वारा पीताम्बरा पीठ पहुंचे और मां बगलामुखी देवी और धूमावती माई  के दर्शन और पूजा की तथा वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया । डी के शिवकुमार मंदिर में एक घंटे से अधिक समय तक रहे।  

BJYM के 2 नेताओं के बीच विवाद: प्रदेश अध्यक्ष के सामने विधायक के भतीजे ने नगर अध्यक्ष को पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला?

मंदिर पर दर्शन के बाद डी के शिवकुमार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मेरी सब समस्याएं माता की कृपा से दूर हो गईं है। इसलिए माता के दरबार में मत्था टेकने आया हूं। डी के शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक जीत से कांग्रेस को मजबूती मिली है।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव में पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वह पूरा करूंगा। सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे के सवाल पर शिवकुमार ने कहा कि हिंदुत्व पर किसी एक पार्टी का अधिकार नहीं है।  कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती है।

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल VIDEO: कांतिलाल भूरिया ने पीएम मोदी और अमित शाह को कहा रंगा-बिल्ला, सरकार को बताया आतंकवादी

इंदौर में कही ये बात 

वहीं इंदौर में डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस और उनकी सरकार पोलराइजेशन वाले मुद्दों पर बात नहीं करते, लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ की बात नहीं करते। यह बातें बीजेपी ही करें, उनका फोकस केवल विकास पर है। बजरंग दल पर बैन करने वाली बात पर कहा ऐसी कोई भी संस्था जो अशांति फैलाएं उस पर नजर रखी जाएगी। मोरल पुलिसिंग के नाम पर अशांति फैलाना गलत है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus