नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर कर्नाटक से आ रही है। कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने मुसलमानों (Muslims) को ओबीसी (obc) की सूची में शामिल किया है। कैटगरी- 2 बी के तहत कर्नाटक राज्य के सभी मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग (backward class) माना गया है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग (National Backward Commission) ने प्रेस रिलीज जारी करके दी है। आयोग ने कहा कि श्रेणी-1 में 17 मुस्लिम समुदायों को ओबीसी माना गया है। वहीं श्रेणी-2ए में 19 मुस्लिम समुदायों को ओबीसी माना गया है। इसी के साथ ही कर्नाटक देश का पहला राज्य बन गया है, जहां मुसलमानों को ओबीसी वर्ग में शामिल किया गया है।

Inheritance Tax: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने ‘विरासत टैक्स’ का छेड़ा राग, जानिए क्या है ये विरासत टैक्स, यह किस तरह भारत की राजनीति में ला सकता है कोहराम

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि कर्नाटक सरकार के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक के मुसलमानों की सभी जातियों और समुदायों को राज्य सरकार के तहत रोजगार और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के लिए ओबीसी की सूची में शामिल किया गया है। श्रेणी II-बी के तहत, कर्नाटक राज्य के सभी मुसलमानों को ओबीसी माना गया है।

यहां मरने का फुर्सत नहीं है, तुम मांझी-मांझी कर रहे हो: चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों पर आगबबूला हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी 

इन मुस्लिम समुदायों को कैटगरी-1 में ओबीसी माना गया

जिन 17 मुस्लिम समुदायों को श्रेणी 1 में ओबीसी माना गया उनमें नदाफ, पिंजर, दरवेश, छप्परबंद, कसाब, फुलमाली (मुस्लिम), नालबंद, कसाई, अथारी, शिक्कालिगारा, सिक्कालिगर, सालाबंद, लदाफ, थिकानगर, बाजीगारा, जोहारी और पिंजारी शामिल हैं।

शादी के 6 दिन बाद से पति करने लगा ऐसी हरकत, रात भर सो नहीं पाती थी बीवी, फिर पटरी पर मिली लाश

एनसीबीसी की प्रेस रिलीज में क्या?

एनसीबीसी के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर के मुताबिक, “कर्नाटक सरकार के नियंत्रणाधीन नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण के लिए कर्नाटक के सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को ओबीसी की राज्य सूची में शामिल किया गया है. कर्नाटक सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को लिखित रूप से अवगत कराया है कि मुस्लिम और ईसाई जैसे समुदाय न तो जाति हैं और न धर्म. कर्नाटक राज्य में मुस्लिम आबादी 12.92 प्रतिशत है. कर्नाटक में मुस्लिमों को धार्मिक अल्पसंख्यक माना जाता है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, कर्नाटक राज्य में मुस्लिम की जनसंख्या 12.32 प्रतिशत है.”

Raksha Kavach: भारतीय जवानों का नया रक्षा कवच, स्नाइपर की 6 गोलियां भी नहीं भेद सकेंगी जवानों का सीना, आर्मी चीफ बोले- यह अद्भुत, जानें इसकी हर खूबी

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक