Pile Of 500-500 Rupee Notes In Home: कर्नाटक (Karnataka) के उत्तर कन्नड़ (Uttara Kannada) जिले के दांदेली नगर (Dandeli) में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर से भारी मात्रा में ₹500-500 के नोटों के अंबार बरामद हुआ। शुरुआत में ये नोट नकली करंसी लग रहे थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की थी। नोटों की जब जांच की गई तो, जो मामला नितला उसे जानकर पुलिष भी शॉक्ड हो गई। ये नोट न तो असली थे और न ही नकली बल्कि फिल्म शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले प्रॉप्स नोट हैं। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पूरा मामला मामला गांधी नगर इलाके का है। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि जिन नोटों को नकली करंसी समझा जा रहा था, उन पर न तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सील लगी थी और न ही आरबीआई गवर्नर का हस्ताक्षर थे। इसके चलते पुलिस को शक हुआ कि यह असली या नकली करंसी नहीं हो सकती।
नोट के पीछे स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि यह केवल फिल्म शूटिंग के उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इन नोटों पर कोई सीरियल नंबर भी नहीं है। नकली करंसी पर सीरियल नंबर पड़ा होता है। ऐसे में अभी इसे नकली नोट नहीं कहा जा सकता। फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है।
गलती की कोई माफी नहींः डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया, अमेरिका को आंख दिखाना पड़ा भारी
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत घर में रह रहे किरायेदार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही रही है कि यह नोट कहां से लाए गए। इसके पीछे का मकसद क्या था।
हालांकि ये नोट केवल शूटिंग प्रॉप्स के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले लग रहे हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इन नोटों का इस्तेमाल किसी धोखाधड़ी या गलत मंशा से तो नहीं किया जाना था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक