अजय नीमा, उज्जैन। कर्नाटक में अलग-अलग शादी समारोह में घुसकर 3 करोड़ रुपए से अधिक के सोने के जेवरात की चोरी करने वाले एक दर्जन से अधिक आरोपियों को कर्नाटक से आई पुलिस ने पकड़ा है। सभी को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पकड़कर पुलिस जीआरपी ले आई है और अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। कर्नाटक के धारवाड़ जिले की विद्यागिरी थाने की पुलिस ने राजगढ़ से उज्जैन आए सांसी गिरोह की महिला और पुरषों को चोरी के आरोप में पकड़ा है। 

कांग्रेस में इस्तीफे का सिलसिला जारी, प्रदेश उपाध्यक्ष ने पार्टी को कहा अलविदा, बोले- 5 साल में एक बार भी नहीं हुई बैठक

कर्नाटक से आए पुलिसकर्मी ने बताया कि  कुल 3 किलो से अधिक सोने के जेवरात की चोरी का मामला है। जिसे सांसी गिरोह की एक महिला और एक पुरुष ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इसी को लेकर आज करीब एक दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लिया गया है।

जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौहान ने बताया कि कर्नाटक पुलिस इनका पीछा करते हुए उज्जैन पहुंची हैं। कर्नाटक में एक शादी समारोह में बड़ी चोरी की वारदात हुई थी और उस वारदात को इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया है। इसके अलावा दो सालों में अलग-अलग विवाह समारोह में अब तक 562 ग्राम से अधिक की चोरी का पता चला है। 

धार में किसका होगा उद्धार ? पहले चुनाव में जनसंघ के भारत सिंह ने मारी थी बाजी, अब सावित्री और राधे के बीच होगा मुकाबला, क्या भोजशाला विवाद को BJP करेगी टारगेट ?

सांसी गिरोह के लोगो ने मिलकर शादियों में घुसकर जेवरात चोरी किए थे। कर्नाटक पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए उज्जैन तक आ पहुंची और इन्हे पकड़ लिया। उज्जैन पुलिस भी यहां हुई वारदातों के बारे में उनसे पूछताछ करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H