अमित पाण्डेय, सीधी। Madhya Pradesh politics: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में इस्तीफे का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक नेता पार्टी से इस्तीफे दे रहे हैं। सीधी जिले से फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने पार्टी से अलविदा कह दिया है।

Loksabha election 2024: MP में 64.54% मतदाता, छिंदवाड़ा में सबसे कम 1934 और मंडला में सबसे अधिक 2614 मतदान केंद्र, इंदौर में सबसे ज्यादा 25,13,424 मतदाता

Madhya Pradesh politics: लालचंद गुप्ता ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखकर कहा कि मैं अपने पद और पार्टी से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफा की जानकारी साझा की। उनका आरोप है कि 5 साल प्रदेश उपाध्यक्ष रहने के बाद भी आज तक एक भी बैठक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के पास जाने पर अपना परिचय बताना पड़ता था। बता दें कि लालचंद गुप्ता कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं। पहले भी लालचंद भाजपा में रह चुके हैं।

टीम कमलनाथ से रहें सावधान! पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, इस Facebook पेज को बताया फर्जी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H