Rahul Gandhi On Karnataka Politics Crisis: कर्नाटक में चला आ रहा सीएम सिद्धारमैया  (Siddaramaiah) और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के बीच सत्ता संघर्ष चरम पर पहुंच गया है। पहले दौर में दोनों ओर से जो दबाव डाला गया, उसके आगे कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो हथियार डाल दिए। वे बॉल ‘हाईकमान’ के पाले में डालकर आगे बढ़ गए। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का गुट बदलाव की बात पर डटा हुआ है। अब सबकी नजर राहुल गांधी पर हैं। अब खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डीके शिवकुमार को मैसेज कर कहा है कि आप इंतजार करिए, मैं आपको फोन करूंगा।

बता दें कि सीएम सिद्धारमैया के कार्यकाल के ढ़ाई वर्ष पूरे होने पर नेतृत्व में बदलाव को लेकर सियासी हलचल बहुत तेज हो गई है. कर्नाटक के विधायकों का दिल्ली आने-जाने का सिलसिला बना हुआ है।10 विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी। अगले कुछ दिनों में कुछ और विधायक दिल्ली आने वाले हैं।

अभ राहुल गांधी ने शिवकुमार से संपर्क करने की एक हफ्ते की कोशिशों के बाद उन्हें अपने तरीके से जवाब दिया है। डीके शिवकुमार अंदरूनी घटनाक्रम को लेकर लंबे समय से राहुल गांधी से बात करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि अब राहुल गांधी ने WhatsApp पर अपने छोटे से मैसेज के साथ जवाब दिया, “प्लीज़ इंतजार करिए, मैं आपको कॉल करता हूं।

मुख्यमंत्री पद पर बदलाव के बीच शिवकुमार 29 नवंबर को दिल्ली आने की भी तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है, जो उसी दिन दिल्ली लौट रही हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से चर्चा के बाद कर्नाटक के मामले का समाधान करेंगे।

कांग्रेस विधायक का दावा शिवकुमार बनेंगे सीएम

राज्य में जारी खींचतान और आलाकमान की ओर से कोई फैसला नहीं होने के बीच कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने सीएम फेस पर बड़ा दावा किया है। विधायक इकबाल हुसैन ने दावा किया है कि डीके शिवकुमार कर्नाटक के सीएम बनेंगे। रामनगर MLA इकबाल हुसैन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे 200 प्रतिशत यकीन है कि डीके शिवकुमार जल्द ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इकबाल हुसैन ने कहा कि कर्नाटक में सीएम परिवर्तन को लेकर कांग्रेस के कुछ विधायकों ने बीते दिनों दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी-अपनी राय आलाकमान को बताई थी। मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायकों ने साफ कहा कि हर कोई हाईकमान के फैसले को मानेगा। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही प्रदेश की कमान डीके शिवकुमार सौंपी जाएगी।

CM सिद्धारमैया ने खरगे से मुलाकात की थी

बता दें कि कर्नाटक में सीएम फेस बचलने की चर्चा के बीच सीएम सिद्धारमैया ने पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे से मुलाकात की थी। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने को बेंगलुरु में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की। बैठक के बाद सिद्धारमैया ने कहा कि चर्चा पार्टी संगठन, स्थानीय निकाय चुनावों और आगामी जिला पंचायत व तालुक पंचायत चुनावों को लेकर हुई। उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन सिर्फ़ अटकलें हैं और यह मीडिया की उपज है। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी कहेगा वह हम मानेंगे। आलाकमान कब कोई फैसला लेगा, इस पर सिद्धारमैया ने कहा- जल्द ही जो भी फैसला होगा, मैं उसका पालन करूंगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m