बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में हाथी के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 15 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है. इस पर कर्नाटक भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : वित्त मंत्री ओपी चौधरी की सदन में घोषणा, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मिलेगी नि:शुल्क रेत…
कर्नाटक सरकार में वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने रविवार को हाथी के हमले में मारे जाने वाले व्यक्ति के परिवार को 15 लाख का मुआवजा देने का एलान किया था. जिसके बाद BJP नेता विजयेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे कर्नाटक में सूखे और सैकड़ों किसानों की आत्महत्या के बीच कांग्रेस सरकार राज्य की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के बजाय राहुल गांधी को खुश करने में लगी है. कांग्रेस मंत्रियों की आलोचना करते हुए विजयेंद्र ने कहा कि वे राज्य के खजाने से एक-एक रुपया लूटने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखा रहे हैं.
बीजेपी कर्नाटक के X अकाउंट किए अपने पोस्ट कि “आखिर मंत्री ईश्वर खंड्रे द्वारा लिखे गए पत्र में कांग्रेस के कलेक्शन एजेंट वेणुगोपाल का नाम क्यों लिया गया है, जो किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं हैं, कलेक्शन मास्टर सीएम सिद्धारमैया को क्यों बताना चाहिए? यह मामला इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस आलाकमान के दखल की वजह से राज्य के करदाताओं का पैसा बर्बाद हो रहा है.”
इसे भी पढ़ें : नहीं रहे एक्टर Rituraj Singh, कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई मौत …
कर्नाटक के मंत्री ने लगाया आरोप
वहीं भाजपा के आरोप पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा “बीजेपी जो चाहे आरोप लगा सकती है. अगर वे लिखा हुआ नहीं पढ़ सकते हैं, तो वे निष्कर्ष पर पहुंचने के बजाय हमसे स्पष्टीकरण मांग सकते हैं. मानवीय आधार पर, कर्नाटक सरकार ने कुछ मुआवजा जारी किया है. अगर बीजेपी के पास है मानव जीवन के नुकसान के लिए मुआवजा देने में समस्या, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा हर चीज में राजनीति देखती है.
क्या हैं मामला?
30 नवंबर, 2023 को वायनाड संसदीय क्षेत्र के बेलूर तालुक में एक बिना दांत वाले हाथी को पकड़ा गया था. जिसके बाद उसे बांदीपुर वन में लाया गया था. दो महीने बाद हाथी को वायनाड जिले में भटकते हुए देखा गया. 10 फरवरी को केरल के वायनाड जिले में हाथी ने एक व्यक्ति को मार डाला. हाथी के कर्नाटक से आने को वजह बताते हुए कर्नाटक सरकार ने मृत व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक