शिवम मिश्रा,रायपुर। कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेवघाट खारुन नदी में आस्था की डुबकी लगाई. स्नान के बाद दीपदान कर प्रदेश के लिए खुशहाली की कामना की. सीएम ने ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की.

सीएम भूपेश ने खारुन नदी पर इस साल तीसरी बार स्नान किया. मुख्यमंत्री ने महादेवघाट में रिवर फ्रंट बनवाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदरदास, प्रदीप शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, संसदीय सचिव विकास उपध्याय समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. हर साल लोग यहां स्नान करने आते हैं. हटकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की जाती है. हर साल यहाँ कार्तिक पूर्णिमा की भव्यता बढ़ती जा रही है. पहले यहां बहुत बड़ा मेला किया जाता था. लेकिन अब यहां भवन बन गए. कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया. इसीलिए नदी को संरक्षित करने और सौंदर्यीकरण करने के लिए रिवर फ्रंट का निर्माण किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus