Kartik Purnima 2023: वाराणसी में आज कार्तिक पूर्णिमा का स्नान चल रहा है. दशाश्वमेध घाट समेत गंगा के 80 घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. दूर-दराज से आकर लोग गंगा में स्नान कर दान-पुण्य और ध्यान-भजन कर रहे हैं. सुबह 9 बजे तक करीब 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया था.

आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से बड़े-बड़े यज्ञों को करने के बराबर फल मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन दीपदान भी किया जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और घर में धन-संपदा बढ़ती है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्त गंगा में स्नान कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं (Kartik Purnima 2023)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं देश वासियों को दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-श्रद्धा, भक्ति और दैवीय उपासना की भारतीय परंपरा से प्रकाशित पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली की असीम शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह पावन अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में नई रौनक और स्फूर्ति लेकर आए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनायें (Kartik Purnima 2023)

लोक-आस्था के पावन पर्व ‘कार्तिक पूर्णिमा’ की प्रदेश वासियों एवं समस्त श्रद्धालुओं को सीएम ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. वाराणसी के घाट देव दीपावली के अवसर पर 12 लाख दीपों से रोशन होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस अलौकिक नजारे को देखने के लिए 70 देशों के राजदूत, डेलीगेट्स और उनके परिवार के लोग भी शामिल हो रहे हैं.