स्पोर्ट्स डेस्क. ऐसा बहुत कम देखने को मिला है कि कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे और उसे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए. लेकिन करुण नायर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था. नायर को अब भी उम्मीद है कि वे टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. इतना ही नहीं नायर ने तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पर भी टीम में सलेक्शन ना होने पर गंभीर आरोप लगाए थे.
बता दें कि, करुण नायर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. करुण नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 303 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिहरा शतक जड़ने के बावजूद करुण नायर का करियर चंद मैचों में ही खत्म हो गया.
साल 2017 में करुण नायर ने टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पर बड़े आरोप लगाए थे. करुण नायर ने कहा था, ‘मैं टीम इंडिया से क्यों बाहर हूं इसको लेकर कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं ने मुझे बताना भी जरूरी नहीं समझा.’ करुण नायर ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक