Karwa Chauth 2025 : देशभर की सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु आज करवा चौथ (Karwa Chauth) व्रत कर रही है. पति-पत्नी के अटूट प्रेम और समर्पण का यह पर्व विवाहित महिलाएं निर्जला उपवास रखकर अपने जीवनसाथी की लंबी आयु, उत्तम स्वास्थ्य और दांपत्य सुख की कामना के लिए करती हैं.

महिलाएं करेंगी निर्जला उपवास
बता दें कि करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत सुबह सरगी खाने के बाद शुरू होता है. व्रतधारी महिलाएं पूरे दिन अन्न-जल का त्याग कर पूरी श्रद्धा से इस व्रत को करती हैं. संध्या के समय करवा माता की पूजा की जाती है, जिसमें करवा, दीपक, अक्षत और सुहाग की सामग्री (जैसे सिंदूर, चूड़ियां) शामिल की जाती है.
पूजा का शुभ मुहूर्त
शाम 05:57 बजे से शाम 07:11 बजे तक रहेगा.
छत्तीसगढ़ में चंद्र उदय का समय
करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन महिलाएं पूजा-अर्चना के बाद बेसब्री से चंद्रमा के उदय होने का इंतजार करती हैं, क्योंकि चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोला जाता है. इस बार छत्तीसगढ़ में 10 अक्टूबर 2025 की रात चंद्र उदय का अनुमानित समय रात लगभग 08:13 बजे रहेगा. चंद्रमा को अर्घ्य देने और विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद ही महिलाएं पति के हाथों जल ग्रहण कर उपवास का पारण करेंगी. यह व्रत पति-पत्नी के रिश्ते में प्रेम और विश्वास को और गहरा करने वाला माना जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक