रायपुर. जिस लड़की की गवाही के बाद आतंकी अजमल कसाब को फांसी की सजा सुनाई गई थी. वह देश बेटी रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही है. देश की उस बहादुर बेटी का नाम देविका रोटावन है. इस कार्यक्रम का नाम ‘एक शाम, देशभक्ति के नाम’ है. जिसका आयोजन 6 मई को तिरंगा वंदन मंच के तत्वाधान गुरूघासीदास संग्रहालय में किया गया है.
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव समेत तमाम अतिथिगण मौजूद रहेंगे. इस दौरान कई और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. और इसी आयोजन के बीच देश की बहादुर बेटी देविका रोटावन को सम्मानित किया जायगा.
गौरतलब है कि 26/11 के आतंकी हमले में मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन पर जब कसाब और उसका साथी अबु इस्माइल एके-47 से गोलियां बरसा रहे थे तब अपने पिता और भाई जयेश के साथ वहां मौजूद देविका के दाहिने पैर में भी कसाब की गोली लगी थी. बाद में देविका व उनके पिता इस मामले में स्पेशल कोर्ट में सरकारी गवाह बने थे. इसके बाद ही कसाब को फांसी हुई थी.
देविका ही इस मामले में एकमात्र चश्मदीद हैं. जिस वक्त यह हमला हुआ था, उस वक्त देविका की उम्र सिर्फ 9 वर्ष थी. आतंकियों ने देविका के पैर में गोलियां भी दागी थीं. फिर भी बहादुर देविका ने संघर्ष किया. बैसाखियों पर चली और बड़े होकर अब पुलिस ऑफिसर बनकर आतंकियों का खात्मा करना चाहती हैं.