Kashmir Best Places to Visit: कश्मीर- एक ऐसा शब्द जिसको सुनते ही हमारे दिमाग में ऊंची पहाड़ियां, बर्फ की चादर, ट्युलिप गार्डन, डल झील का शिकारा, कश्मीर के जिंदादिल और मेहमाननवाजी के लिए मश्हूर लोगों का ख़्याल आता है. कश्मीर वादी की सुंदरता की चर्चा दुनिया भर में होती है. धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर हमेशा सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगह रहा है. ‘जन्नत’ कहा जाने वाला जम्मू कश्मीर सर्दियों में बर्फबारी की वजह से बेहद खूबसूरत हो जाता है. यहां बर्फबारी देखने के लिए देशभर के हजारों लोग पहुंचते हैं. आपके Youtube वीडियो को हम देंगे अपनी वेबसाइट पर स्थान संपर्क करें-9109121448
Kashmir Best Places to Visit: बॉलीवुड स्टार्स की पहली पसंद ‘गुलमर्ग’
पीर पंजाल रेंज में बसा गुलमर्ग दुनिया के सबसे खूसबुरत हिल स्टेशन में से एक है. गुलमर्ग बॉलीवुड सितारों को हमेशा अपनी ओर खींचता रहा है. 90 के दशक में कई फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है. भारत में नवविवाहित जोड़े गुलमर्ग जाना बहुत पसंद करते हैं. सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग बर्फ की चादर से ढका रहता है. वहीं अप्रैल से लेकर अक्टूबर के महीने तक यहां बड़ी ही खूबसुरत हरियाली होती है. पर्यटक यहां स्कीइंग, माउंटेन बाइकिंग, ट्रेकिंग, आइस स्केटिंग और गंडोला राइड के लिए आते हैं. गुलमर्ग में ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग है.
झीलों वाला हिल स्टेशन ‘सोनमर्ग’
गंधवाल जिले का एक छोटा सा कस्बा सोनमर्ग रिवर राफ्टिंग के लिए मशहूर है. सोनमर्ग में भी कई तरह के ट्रेकिंग के स्पॉट हैं. इस छोटे से इलाके में कई झील हैं. इस वजह से इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है. यहां गद्सर झील, सतसर झील, गंगावल झील, कृष्णासर झील, विशनसर झील है. अगर आप सोनमर्ग में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो नवंबर से अप्रैल के बीच यहां जा सकते हैं.
पहलगाम- अमरनाथ यात्रा का पहला पड़ाव
पहलगाम अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत खास है. पहलगाम से ही अमरनाथ की यात्रा शुरू होती है. श्रीनगर से 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह इलाका भी अपने अंदर प्रकृति की गजब की खूबसूरताी समेटे हुए है. यह जगह पारंपरिक कश्मीरी सामानों की खरीदारी के लीए मशहूर है. यहां की बेताब घाटी गर्मी के मौसम में देखने लायक होती है. कश्मीर की सबसे खास चीज केसर की भी खेती पहलगाम में खूब होती है.
पुलवामा वाया पटनीटॉप, दाचीगाम
कश्मीर में एक जगह है जिसे ‘राइस बाउल ऑफ कश्मीर’ के नाम से जाना जाता है और वो जगह है पुलवामा. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यहां कश्मीरी चावल की खेती खूब बोती है. पुलवामा या उसके आसपास की सड़क से जब आप गुज़र रहे होंगे तो आपको सेब के कई बाग और घाटियां दिखेंगी. पुलवामा के आसपास कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं. वहीं श्रीनगर से करीब 165 किलोमीटर की दूरी पर है पटनीटॉप. यह जगह पैराग्लाइडिंग के लिए जानी जाती है. श्रीनगर से 22 किलोमीटर की दूरी पर है दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान. यह 141 वर्ग किलोमीटर में फैला भारत का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय उद्यान है. पुराने समय में राजा-महाराजा यहां शिकार के लिए आते थे. वहीं कुपवाड़ा श्रीनगर से 90 किलोमीटर दूर है. कश्मीर के आकर्षण का केंद्र लोलाब वैली कुपवाड़ा में ही है.
हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल ‘अमरनाथ’
अमरनाथ वो जगह है जहां बाबा बर्फानी की गुफा है. श्रीनगर से 145 किलोमीचर दूर यह हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल है. अमरनाथ की गुफा में शिवलिंग की उत्पत्ति खुद हुई थी और इसे अमरेश्वर के नाम से भी जाना जाता है. गुफा की चौड़ाई 100 फुट और लम्बाई करीब 160 फुट है. अपने अमर होने का रहस्य भगवान शिव ने मां पार्वती को इसी गुफा में बताया था. जून से लेकर अगस्त के महीने के बीच अमरनाथ यात्रा होती है.