शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। कटघोरा उपजेल में कोरोना वायरस संक्रमण ने बड़े रूप में दस्तक दी है. कटघोरा उपजेल में कल अचानक एक कैदी की तबियत बिगड़ने पर उसे कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और उसका सैंपल लिया गया, जहां वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज 105 कैदियों का सैंपल लिया गया, जिसमें कटघोरा उपजेल में 98 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी को जेल में ही क्वारंटाइन किया गया है.
जिले के कटघोरा उपजेल में सुबह सभी कैदियों का रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जिसमें जेल के लगभग 98 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए. इस बात की जानकारी कटघोरा बीएमओ रुद्र पाल सिंह कंवर ने दी है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी कैदियों का टेस्ट कराया गया था, जिसमें लगभग 98 कैदी संक्रमित पाए गए, जिसके बाद सभी कैदियों को जेल में ही कोरेंटाइन कर दिया गया है.
संक्रमण कहां से फैला है, इसका सोर्स क्या था इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही जितने कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाई उपलब्ध करा दी गई है और जेल में सभी को एहितयात बरतने की समझाइश दी गई है.