सुमन शर्मा, कटिहार | कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित महमूद चौक पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब भीड़ ने ई-रिक्शा चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर हाथ बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और ‘फैसला ऑन द स्पॉट’ की तर्ज पर युवक को बीच सड़क पर पीटा गया।
युवक की हुई पहचान
पकड़े गए युवक की पहचान जाफरगंज निवासी आज़ाद के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आज़ाद ने बताया कि वह सड़क किनारे खड़ा था, तभी पहले से ही चोरी के मामलों में संलिप्त दुखवा और आसिफ नामक युवक आए और उससे बातचीत करने लगे। इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया, जबकि दुखवा और आसिफ मौके से फरार हो गए।
पकड़कर हाथ बांध दिया गया
स्थानीय लोगों का कहना है कि आजाद भी चोरी की घटना में शामिल था, इसी आधार पर उसे पकड़कर हाथ बांध दिया गया और उसकी पिटाई कर दी गई। मौके पर मौजूद ई-रिक्शा चालक महमूद चौक निवासी रज्जाक ने बताया कि उसका ई-रिक्शा रविवार को चोरी हो गया था, जिसे काफी खोजबीन के बाद बड़ी बथनाहा मनसाही इलाके से बरामद किया गया।
रज्जाक के मुताबिक, पकड़े गए युवक के पास से चोरी में उपयोग की गई तारें भी बरामद हुई हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में काफी आक्रोश है और लोग स्थानीय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सूत्रों की मानें तो इस मामले में आपसी समझौता कराने की भी कोशिशें चल रही हैं।
इलाके में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं
इस घटना ने एक बार फिर इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं को उजागर किया है। लोग खुद कानून हाथ में ले रहे हैं, जो कि कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस यदि सख्ती दिखाए तो ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें