Katihar Teacher News सुमन शर्मा/ कटिहार
जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत बिनोदपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवनगर में शनिवार को नामांकन को लेकर विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनिन्द्र कुमार सिंह और शिक्षा सेवक अबू बकर सिद्दीकी के बीच कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस घटना में प्रधानाध्यापक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बार-बार हस्तक्षेप किया जा रहा
प्रधानाध्यापक अवनिन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया को लेकर टोला सेवक शिक्षण से बहस हुई थी। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया कि स्कूल संचालन में बार-बार हस्तक्षेप किया जा रहा है, जिससे विद्यालय का वातावरण प्रभावित हो रहा है।
निष्पक्ष जांच की मांग की
वहीं टोला सेवक अबू बकर सिद्दीकी ने प्रधानाध्यापक पर मनमाने रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक छात्रों के नामांकन को लेकर उदासीन हैं, जिससे ग्रामीणों में असंतोष है। जब इस संबंध में बात की गई तो प्रधानाध्यापक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से बातचीत की
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी विद्यालय पहुंचीं और सभी शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने विद्यालय से संबंधित सभी दस्तावेज व नामांकन रजिस्टर को जांच हेतु जब्त कर लिया है।
अनुशासन सुनिश्चित किया जाए
फिलहाल पुलिस और शिक्षा विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं। यह घटना विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और विद्यालय में अनुशासन सुनिश्चित किया जाए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें