अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कुत्तों ने काले हिरण की जान ले ली। तीन बकरियों समेत अन्य पालतू जानवरों को भी शिकार बनाया। तीन दिन पहले भी मादा काले हिरण की कुत्तों के हमले से मौत हो चुकी है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम सिमरिया में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। गांव में बीते एक सप्ताह के अंदर तीन बकरियों समेत अन्य पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाया है। रविवार शाम कुत्तों ने विलुप्त प्रजाति के काले हिरण को भी अपना शिकार बना लिया। घटना की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच विनय ज्योत्षी ने वन विभाग को दी।

जानकारी मिलते ही मौके पर रेंजर अजय मिश्रा की टीम पहुंची और घटना के संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि आवारा कुत्ते, जानवरों को निशाना बना रहे हैं, किसी भी दिन इंसान भी इसका शिकार हो सकता है। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।

ये भी पढ़ें: छप्पर पर मंडराया मौत का साया, रातभर जागकर चौकीदार करता रहा परिवार, सुबह ली राहत की सांस, VIDEO देख छूट जाएगा पसीना

इधर, वन विभाग काले हिरण के शव को अपने कब्जे में लिया है। कल पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मुख्यालय के आसपास के गांव में लगातार कई वर्षों से काले हिरण होने की जानकारी वन विभाग को है, लेकिन काले हिरण की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विभाग ने कोई खास प्रयास नहीं किया। जिसकी वजह से विलुप्त प्रजाति के काले हिरणों की मौत भी हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: पति रिकॉर्ड में जिंदा और पत्नी को मिल रही विधवा पेंशन ? 50 साल पहले मृत शख्स बना मुखिया, ब्राह्मण परिवार की आईडी में जोड़ा हरिजन फैमिली नाम, 15 वर्षों से उठा रहा राशन

सिमरिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले भी कुत्तों के हमले ढीमरखेड़ा गांव में काले हिरण की मौत हुई थी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। इस संबंध में रेंजर अजय मिश्रा ने बताया कि सिमरिया गांव में कुत्तों के हमले से काले हिरण की मौत की जानकारी मिली थी। शव को जब्त किया गया है। कल पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया जाएगा। बीते दिनों ढीमरखेड़ा गांव के पास भी कुत्तों के हमले से मादा काले हिरण की मौत हुई थी। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई हैं। काले हिरणों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द व्यवस्था बनाई जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H