मुंबई. कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने जब एक दूसरे को डेट करना शुरु किया था. तो कभी सुर्खियों में थे. और जब दोनों ने अचानक ब्रेकअप कर लिया, तो भी सुर्खियों में छाए रहे. हाल ही में एक इंटरव्यू में कैटरीना ने रणबीर के साथ अपने ब्रेकअप पर खुलकर बातें की और कहा कि मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं. इसके बाद मैंने सिर्फ खुद पर फोकस किया है.
रणबीर से ब्रेकअप के बाद जिंदगी में बदलाव पर बोलते हुए कैटरीना कैफ ने कहा, मैं अब अपने ब्रेकअप को ऊपर वाले का आशीर्वाद मानती हूं. क्योंकि इस चीज के बाद मैं खुद को पहचान पाई हूं. ब्रेक अप के बाद मैंने खुद को पहचाना है. जिसके बाद मेरे सोचने समझने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है.
कैट ने कहा, ये मेरी जिंदगी में पहली बार ऐसा हुआ जब मुझे खुद पर फोकस करना था. लेकिन जब आप खुद पर फोकस करना शुरू करते हो तो हमें पता चलता है कि यार हम खुद को नहीं जानते हैं. लेकिन जब आप आपने आप को जानना शुरू करते हैं तो वहीं चीजें आपको आगे ले जाती है. मैं अभी जिंदगी में काफी खुश हूं.
रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशन और ब्रेक अप पर कैट ने कहा, मैं किसी को कोई दोष नहीं देना चाहती. मैं बहुत संवेदनशील हूं और जल्दी प्रभावित हो जाती हूं. खैर, किसी काम के हो जाने के बाद उसका दुख मनाने का कोई मतलब नहीं है. आपने जिस समय वो फैसला किया था तब आपके लिए वो सबसे सही था, इसीलिए आपने उसे लिया. सालों के बाद उसका शिकवा मनाने का क्या मतलब है.
खैर, हाल ही में कैटरीना ने उन सभी अफवाहों को खत्म कर दिया कि उनके और दीपिका के बीच कोई दोस्ती नहीं है. रणवीर- दीपिका के मुंबई वेडिंग रिसेप्शन में कैटरीना ने पहुंच कर सभी हो हैरान कर दिया. साथ ही यह दिखा कि वह पुरानी बातों और रिश्तों से उबर चुकी हैं.