Poorest Candidate Katta Anand Babu: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election-2024) के चौथे चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी टीडीपी के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी (Richest Candidate Pemmasani Chandrasekhar) हैं, जिनके पास 5,705 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं देश के सबसे गरीब उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है। लोकसभा चुनाव-2024 में कट्टा आनंद बाबू सबसे गरीब उम्मीदवार हैं। कट्टा ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामें में अपनी कुल संपत्ति मात्र 7 रुपये बताया है। इस लिहाज से वे देश के सबसे गरीब उम्मीदवार हैं।

Owaisi On Ayodhya Mosque: अयोध्या में बन रही मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने ये क्या कह डाला, पढ़कर ठनक जाएगा मुस्लिमों का माथा

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग की 13 मई को होनी है। इस चरण में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होना है।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से चुनाव लड़ रहे टीडीपी के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। पेम्मासानी ने अपनी कुल संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है। वहीं सबसे गरीब उम्मीदवार आंध्र प्रदेश के एक निर्दलीय उम्मीदवार कट्टा आनंद बाबू हैं, जिन्होंने हलफनामें में अपनी कुल संपत्ति मात्र 7 रुपये बताया है।

Badrinath Dham: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, पहले ही दिन पहुंचे 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, सामने आई पहली तस्वीर और Video, घर बैठे करें दर्शन

कट्टा आनंद बाबू ने दावा किया है कि उनके पास महज 7 रुपये ही हैं। आनंद बाबू आंध्र प्रदेश के बापटला (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह, महाराष्ट्र के मावल से चुनाव लड़ रहे संतोष उबाले ने 83 रुपये की संपत्ति घोषित की है। वहींभोर विकास रोहिदास ने अपनी संपत्ति 90 रुपये घोषित की है।

28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने 1,717 में से 1,710 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है।एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 476 उम्मीदवारों (28 प्रतिशत) ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है। वहीं उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.72 करोड़ रुपये है।

प्रधानमंत्री मोदी को महाराष्ट्र की धरती में गाड़ दूंगाः संजय राउत ने PM मोदी को दी धमकी, औरंगजेब से की तुलना

आंध्र प्रदेश के गुंटूर से चुनाव लड़ रहे तेलुगु देशम पार्टी के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी के पास 5,705 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं, उनके पास 4,568 करोड़ रुपये की संपत्ति है।रेड्डी तेलंगाना के चेवेल्ला से चुनावी मैदान में हैं।

चौथे चरण में भाजपा के 70 उम्मीदवारों मे 65 उम्मीदवार करोड़पति

रिपोर्ट के अनुसार चौथे चरण में भाजपा के 70 उम्मीदवारों में से 65 या 93 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। जबकि कांग्रेस के 56 कैंडिडेट करोड़पति हैं। उधर शिवसेना (यूबीटी), बीजू जनता दल (बीजेडी), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), टीडीपी, भारत राष्ट्र समिति और शिवसेना ने जितने कैंडिडेट उतारे हैं, वो सभी करोड़पति हैं। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं और समाजवादी पार्टी के 19 उम्मीदवारों में से 11 (58 प्रतिशत) ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।
Priyanka Chaturvedi: श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है मेरा बाप…’, प्रियंका चतुर्वेदी के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में मचा तहलका

बीजेपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 101.77 करोड़

चौथे चरण के बीजेपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 101.77 करोड़ रुपये है, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 23.66 करोड़ रुपये है। चुनावी मैदान में सबसे ज्यादा उम्मीदवार (92) उतारने वाली बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के पास सबसे कम औसत घोषित संपत्ति 1.94 करोड़ रुपये है।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस