रोहित कश्यप, मुंगेली। व्यापार मेला के चौथे दिन सायं को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस कवि सम्मेलन को लेकर शहर में काफी उत्साह है. इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिलब्ध कवियों का आगमन हो रहा है. जो अपनी कविता से श्रृंगार, हास्य की कविता के साथ समाज व राष्ट्र की बात करेंगे.

इस कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध मंच संचालक शशिकांत यादव, हास्य कवि और लपेटे में नेताजी के फ्रेम कवि सुदीप भोला, सुप्रसिद्ध कवयित्री मणिका दुबे, छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गीतकार रमेश विश्वहार, वाह भाई वाह फैम बंशीधर मिश्रा, गजलकार रुपेश पांडे रकीब और मुंगेली के ओजस्वी कवि देवेंद्र परिहार अपनी कविता से मुंगेली नगर वासियों को अपनी कविता से जीतने का प्रयास करेंगे.

इस कवि सम्मेलन में दूर-दूर से श्रोता पहुंचने वाले हैं. स्टार्स ऑफ टुमारो के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कवि सम्मेलन की पूरी तैयारी हो चुकी है, और रात्रि 8:00 बजे के पश्चात श्रोता कवि सम्मेलन का आनंद उठा सकेंगे.