Kawad Yatra 2024 : इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है. कांवड़िये भोले की भक्ति में डूबकर गंगाजल लेने के लिए कई किलोमीटर का पैदल सफर तय कर रहे हैं. देशभर के कोने कोने से कांवड़ यात्रा के अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं नन्हें कांवड़िये कांवड़ यात्रा को लेकर उत्साहित हैं, तो कुछ कांवड़ के अलग स्वरूप को लेकर यात्रा की चर्चा हो रही है.कांवड़ यात्रा चरम पर है.बड़े कांवड़ियों के साथ ही अब नन्हे मासूम कांवड़िये भी पैदल यात्रा कर रहे हैं.

उत्तराखंड हो या यूपी कांवड़ मेले में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. कांवड़िये डीजे की धुनों में कांवड़ लेकर जा रहे हैं. भगवान भोलेनाथ की भक्ति में पूरा वातावरण शिवमय हो गया है. वहीं इस बार कई प्रकार के कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जो रंग-बिरंगी लाइटों से सजाई गई हैं.

शाम ढलने के साथ ही ये रंग बिरंगी झांकियों वाली कांवड़ जहां से गुजरती हैं वहां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लाइटिंग की वजह से रात को नजारा और भव्य दिखाई देता है. एक तरफ शिव मंदिरों की सुंदर झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर डीजे की धुन पर भगवान भोले बाबा और मां पार्वती, राधा कृष्ण का वेश धारण किए भोले भक्तों का नृत्य का लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं कांवड़ की झांकियों को श्रद्धालु अपने अपने मोबाइल में कैद करते दिखाई दिए. कांवड़ के संग नाचते-गाते कांवड़ियों के कारण तीर्थनगरी का माहौल पूरी तरह से शिव मय हो चला है.

हरिद्वार से जल लेकर इस समय हाईवे से हजारों की संख्या में कांवड़िये गुजर रहे हैं. हाईवे से आ रही झांकियों वाली कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है. भगवान शिव की रंग बिरंगी लाइटों से सजी बड़ी-बड़ी मूर्ति वाली कांवड़, डीजे बजते भक्ति भजनोंbपर डांस करते हुई कांवड़ियों की टोली लोगों को देर रात तक हाईवे किनारे रुकने को मजबूर कर रही है. हाईवे से दूर पड़ने वाले गांव में बड़ी संख्या में आकर लोग कांवड़ देख रहे हैं. कुछ लोग कांवड़ियों को भोजन, फल आदि वितरित कर सेवा कर रहे हैं. कांवड़ियों के आगमन से पूरे हाईवे का माहौल भक्तिमय हो गया है.