प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। पहले से ही कोरोना के खौफ के बीच लोग जीने को मजबूर है. इसी बीच जंगली सुअरों का आंतक बढ़ गया है. कवर्धा जिले के पंडरिया थाने के ग्राम घुटरकुंडी में गुरुवार सुबह अचानक जंगली सुअर ने गन्ने के खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया. जिससे 8 मजबूरों को गंभीर चोंटें आई है. सभी घायलों को एंबुलेंस से पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस को देखते हुए कवर्धा के दोनों शक्कर कारखाने बंद हैं, लेकिन अब फिर से कारखाना में पेराई का काम शुरू किया गया है. यही वजह है कि घुटरकुंडी गांव के किसान काफी बड़े क्षेत्र में लगाए गए गन्ने की कटाई में लगे हुए थे. जंगल की ओर से एक सुअर आ गया और किसानों पर हमला कर दिया. सुअर के हमला करते ही वहां भगदड़ मच गई. जान बचाकर किसानों गांवों की तरफ भागे, तब जाकर उनकी जान बच पाई.

इस हमले में प्रिया, मटरू राम, प्रेम सिंह, दुर्गेष कुमार साहू, फागू राम, चंद्रषेखर साहू और भीखेलाल सहित अन्य किसान घायल हो गए हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस से पंडरिया के सामुदायिक अस्पलात में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पंडरिया वन विभाग के एसडीओ एमसी देशलहरा ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंचकर जंगली सुअर को भगाने का प्रयास कर रही है. सभी घायलों को प्राथमिक तौर पर एक-एक हजार रूपए दिए गए है. इसके बाद वन विभाग द्वारा मुआवजा राशि भी दिया जाएगा.