रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के सफल दो वर्ष के कार्यकाल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर की विकास कार्यों के प्रति सक्रियता से प्रभावित होकर कवर्धा विधानसभा के ग्राम मोटियारी व बरपेलाटोला के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस प्रवेश कर लिया है. कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम मोटियारी के 27 और ग्राम बरपेलाटोला के 28 ग्रामीण शामिल है. कांग्रेस प्रवेश का यह कार्यक्रम वनमंत्री के शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में संपन्न हुआ.

कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के इन दोनों ग्रामों की पहचान भाजपा के गढ़ के रूप में है. यहां से भाजपा कार्यकर्ताओं का जत्था शुक्रवार को राजधानी पहुंचा और वन मंत्री से मिलकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की. इनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए अकबर ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दी. इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से इनका कांग्रेस प्रवेश कराया.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद दोनों ग्रामों के इन लोगों ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल से प्रभावित हुए है. दो वर्षों के कार्यकाल में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र सहित में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. कवर्धा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहम्मद अकबर की पहचान विकास के लिए दिन-रात कार्य करने वाले नेता के रूप में है. इसे देखते हुए वे लोग कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बनना चाहते थे, अब कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में गौरव महसूस कर रहे हैं, क्योंकि अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा सरकार विकास के कार्य करने में असफल रही थी.

कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम मोटियारी के जगत राम पटेल, रमेश्वर ध्रुर्वे, रजउराम पटेल, गणेश गोड़, शिवदास मानिकपुरी, विनोद पटेल, भगुवा ध्रुर्वे, संतोष श्रीवास, विनोद संतराम पटेल, बलराम सिन्हा, सतरूपा सिन्हा, ननकईया सिन्हा, संतोषी सिन्हा, राम्हीन सिन्हा, सगनी जायसवाल, कुमारी बाई पटेल, शारदा बाई ध्रुर्वे, मिलन बाई पटेल, कुमारी बाई पटेल, रूकमणी श्रीवास, श्याम बाई पटेल, बदहरीन पटेल, बनसिया पटेल, जगराम पटेल, प्यारेलाल सिन्हा, दशरथ ध्रुर्वे आदि शामिल थे. इसी तरह बरपेलाटोला के कृष्णा मरार, सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र लांझी, रोहित लांझी, शत्रुहन लांझी, बाबुराम मरार, जीवन मरार, बलराम मरार, दुखित राम मरार, सहित मरार समाज के रीखराम, जगेलाल, जगत, शोभा, नोहर, जोहरित, जितेन्द्र, कार्तिक, किशुन, तारण, हीरालाल, रामपटेल, शंकर पटेल, गजेन्द्र पटेल, हिलेश्वर पटेल, देवानंद पटेल, भरतुराम, शिवचरण, कन्हैया पटेल, उमेंद्र यादव आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ली.