प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दो गुटों की विवाद के बाद जिला प्रशासन ने नगर पालिका क्षेत्र में धारा 144 और कर्फ्यू लगा दिया था. लेकिन अब कलेक्टर ने कर्फ्यू के बीच 4 घंटे की ढील दे दी है. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. जिससे आम लोगों और व्यापारियों को कुछ राहत मिल सके. हालांकि अभी भी शहर में कर्फ्यू लागू है. दोपहर 2 बजे के बाद किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी.
कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में 144 और कर्फ्यू के दौरान इमरजेंसी सेवाएं को छोड़ सभी दुकानें बंद करा गई थी. जिससे शहर में अमन चैन और शांति बनी रहे. शुक्रवार को सभी समाजों के प्रमुख, जिला और पुलिस प्रशासन ने मिलकर शहर में शांति मार्च निकाला. उसके बाद से कलेक्टर रमेश शर्मा ने शहर में लगे कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील दे दी है.
शहर में दुकानें बंद होने से आम जनता को परेशानी हो रही थी. व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था. गरीब वर्ग लोग एक-एक दाने के लिए मोहताज हो चुके थे. नगर में सामान्य स्थिति होती जा रही है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन कड़ी सुरक्षा के बीच दुकान खोलने के लिए अनुमति दे दी है. हालांकि शहर में चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात है. जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो. शहर में अमन चैन और शांति बनी रहे.
जिला प्रशासन ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. अनुमति मिलने के बाद अब व्यापारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. लेकिन दुकानों पर अभी ग्राहक नहीं पहुंच रहे है. क्योंकि अभी भी लोगों में भय बना हुआ है. शहर में कर्फ्यू लागू है. किसी को भी दोपहर 2 बजे के बाद घर से निकलने की अनुमति नहीं है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक